Skip to main content

मोदी के संकल्प-पत्र में बाकी पात्र लोगों के साथ 70 से अधिक उम्र वालों को ही पांच लाख तक का फ्री इलाज

  • राजस्थान में पहले से हर तरह की जांचें, 2000 तरह की दवाइयां सबको मिल रही फ्री
  • पात्र व्यक्तियों को फ्री में 25 लाख का इंश्योर्ड, सभी राजस्थानियों को मात्र 750 प्रीमियम पर 25 लाख तक के इलाज की व्यवस्था

RNE, BIKANER .

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की ओर से अगले पांच वर्षों के लिए जारी भाजपा का संकल्प-पत्र राजस्थान की डबल इंजन सरकार में हू-ब-हू लागू हुआ तो राजस्थान के लाखों लोगों को पहले से फ्री मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट खड़ा हो सकता है। वजह, इस संकल्प पत्र में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को जारी रखने की बात करते हुए इसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को शामिल करने की घोषणा की है। ऐसे में आरक्षित, पात्र व्यक्तियों के साथ ही 70 से अधिक उम्र वालों को ही पांच लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी।

हालांकि देश के बाकी राज्यों के लिए यह राहतकारी योजना हो सकती है लेकिन राजस्थान के लिहाज से देखें तो यहां पहले से ही सभी को सब-सेंटर से लेकर मेडिकल कॉलेज तक के हॉस्पिटलों में फ्री दवाइयां और फ्री जांच की योजना है। इसमें एमआरआई तक की जांच और लगभग 2000 तरह की दवाइयां शामिल हैं।
इसके साथ ही चिरंजीवी योजना में इंश्योर्ड पात्र लोगों को 25 लाख तक का इलाज फ्री देने की योजना है। इनमें स्टेट बीपीएल, किसान, पत्रकार, सीनियर सिटीजन आदि पहले से शामिल हैं।

इनके अलावा जो वंचित रह जाते हैं उन्हें महज 750 रूपए प्रीमियम पर 25 लाख रूपए तक के इलाज का प्रावधान है। यह सरकारी और निजी दोनों तरह के हॉस्पिटलों में  मिलता है। सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए आरजीएचएस योजना लागू है ही। ऐसे में संकल्प-पत्र के मुताबिक ही स्वास्थ्य सेवाएं लागू की गई तो राजस्थान में आम आदमी को पहले से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट खड़ा हो सकता है।

हालांकि राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार बनने के बाद भी यह सवाल उठा था लेकिन तब मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि पूर्ववर्ती सरकार की इस योजना को बंद नहीं किया जाएगा। जरूरत के मुताबिक सुधार होंगे।
राजस्थान में अभी गहलोत सरकार के कार्यकाल से चल रही स्वास्थ्य योजना में सभी प्रदेशवासियों को लिस्टेड दवाइयां फ्री दी जा रही हैं।

राजस्थान में किस हॉस्पिटल में कितनी फ्री दवाइयां लिस्टेड:
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 1829 तरह की दवाइयां सुइचर्स, सर्जिकल आदि।
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में 1098
सीएचसी पर 774
पीएचसी पर 549
एचडब्ल्यूसी पर 121
सब-सेंटर पर 50