Skip to main content

आज थमेगा चुनावी प्रचार, 19 अप्रैल को पड़ेंगे वोट, भाजपा और काँग्रेस तैयारियों में जुटी

RNE, STATE BUREAU .

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज थम जायेगा। वोट 19 अप्रैल को पड़ेंगे। दूसरे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होना है, ये मतदान 13 सीटों पर होगा। उसके लिए भाजपा व कांग्रेस के बड़े नेताओं के दौरे तय होने शुरू हो गये हैं।


भाजपा के स्टार प्रचारक व पीएम नरेंद्र मोदी की 19 के बाद 3 सभाओं की योजना भाजपा ने तय की है। मोदी 21 अप्रैल को जालौर सिरोही सीट के भीनमाल कस्बे में सभा करेंगे। इसी दिन बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर भी उनकी सभा कराने की तैयारी की जा रही है।

ये सभा बांसवाड़ा शहर में ही होगी। 22 या 23 अप्रैल को उनकी सभा टोंक के उनियारा कस्बे में सभा प्रस्तावित है। अभी तिथि तय नहीं हुई। भाजपा गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभाएं भी तय कर रही है। वे 19 से 22 के मध्य राज्य में चुनावी सभाएं करेंगे।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की भी दूसरे चरण के लिए राज्य में चुनावी सभाएं होगी। राज्य कांग्रेस इनकी सभाएं उन क्षेत्रों में कराने की तैयारी कर रही है जहां पार्टी मजबूत है। ये दौरे 20 अप्रैल के बाद होंगे। अभी पार्टी ने स्थान तय नहीं किये हैं। कांग्रेस इन नेताओं की सभाएं कोटा, चितौड़गढ़, बाड़मेर, जोधपुर, टोंक आदि में कराने की तैयारी कर रही है।