Skip to main content

दिन रात होगी चौकसी, आवाजाही पर पूर्णतया रोक

RNE, STATE BUREAU .

राजस्थान की हरियाणा से लगती 1262 किलोमीटर बार्डर सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार के अपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस की मदद ली जा रही है तथा अतिरिक्त चौकियां बनाई गई है। कल शाम से जिले का हरियाणा बॉर्डर सील कर दिया गया है। हरियाणा से आने वाले प्रत्येक वाहन व उसमें सवार लोगों की सघन जांच की जा रही है।

आधा दर्जन स्थानों पर सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे में हर गतिविधि कैद की जा रही है। दरअसल बीकानेर, झुंझुनूं सहित पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है, जबकि हरियाणा में 25 मई को चुनाव है। चुनाव के दौरान असमाजिक तत्व जिले में आकर गड़बड़ी नहीं कर सके, इसके लिए प्रशासन की ओर से मतदान से 48 घंटे पहले बॉर्डर को सील कर दिया गया है।इसके तहत बॉर्डर इलाके की चेक पोस्ट व सीमा क्षेत्र में सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं।

दिन रात होगी चौकसी

जानकारी के अनुसार पुलिस जवान दिन रात बॉर्डर पर तैनात रहेंगे। इसके साथ ही सीमावर्ती हरियाणा पुलिस की मदद भी ली जाएगी, ताकि कोई बदमाश चुनाव से पहले जिले में एंट्री नहीं कर सके। यहां से वारदात कर हरियाणा नहीं भाग सके। अभी तक आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से हरियाणा बॉर्डर से सटे प्रमुख मार्गों लोहारू मार्ग, रेवाड़ी मार्ग समेत अन्य मार्गों पर पुलिस की ओर से चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाले छोटे वाहनों की जांच की जा रही है। आज से सभी तरह के वाहनों की जांच की जाएगी। इसके लिए बॉर्डर इलाके के सभी थानाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और गश्त बढ़ाई गई है।

आवाजाही पर पूर्णतया रोक

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना ठोस कारण के आवाजाही पर पूर्णतया रोक रहेगी। जरूरी और अतिआवश्यक कार्य के लिए दूसरे इलाकों के लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। धर्मशाला, होटलों की तलाशी ली जा रही है और अगर कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना ठोस वजह के रहा, तो कार्रवाई की जाएगी। चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन ने जिले में बाहरी लोगों को जिला छोड़ने के लिए कहा गया है। बीकानेर एसपी के मुताबिक बगैर कोई कारण रहने वाले व्यक्ति को मतदान से 48 घंटे पहले जिला छोड़ना होगा। इसके बाद कोई बाहरी व्यक्ति मिला, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

छह प्रमुख रास्तों पर स्थाई चेक पोस्ट

प्रशासन की ओर से हरियाणा से आने वाले छह प्रमुख रास्तों पर स्थाई चेक पोस्ट बनाई है। जिसमें सूरजगढ़ में पिलोद व उरीका, बुहाना थाना इलाके में संपत्त सिंह की ढाणी, पचेरी कलां में थाने के सामने व भालोठ, पिलानी में पीपली में चेक पोस्ट बनाई गई है. यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और मतदान के दिन यहां 10-10 सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं।

इन जिलों की लगती है सीमा

राजस्थान के 8 जिलों (हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, नीम का थाना, कोटपूतली बहरोड,खेरथाल तिजारा, अलवर, डीग) की सीमा हरियाणा के 7 जिलों(सिरसा, फतेहबाद, हिसार, भिवाणी, महेन्द्रगढ़, रेवाडी, मेवात) से लगती है। हरियाणा के साथ सर्वाधिक सीमा हनुमानगढ़ की लगती है।