Skip to main content

प्रतिबंध के बावजूद चोरी छिपे बिक रहा चाइनीज मांझा दुर्घटना का कारण बन रहा

आरएनई,बीकानेर। 

चाइनीज मांझा बेजुबान परिंदो के अलावा आमजन के लिए भी आफत साबित हो रहा है। कल शाम ओवर ब्रिज पर एक व्यक्ति चाइनीज मांझे में इस कदर उलझ के बुरी तरह लहू लहान हो गया, जिसे गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में पहुंचाया गया यहां उसके आंखों ओर चेहरे पर 30 टांके आए हैं ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार कल शाम को चौखूंटी पुलिया से होकर जस्सूसर गेट निवासी गिरिराज राठी बाज़ार जा रहे थे इस दौरान चाइनीज मांझा की चपेट में आने से गिरिराज राठी गंभीर घायल होकर लहू-लुहान हो गया। सड़क पर अचानक हुए इस हादसे को देखकर एक अन्य राहगीर लक्ष्मण सोनी ने घायल गिरिराज राठी को अस्पताल पहुंचाया जहां गिरिराज राठी के चिकित्सकों ने 30 टांके लगाए हैं।

राठी अभी भी पीबीएम में भर्ती है। शहर में चोरी छुपे दुकानदार चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। प्रशासन द्वारा अभी तक इस मामले को लेकर संवेदना नहीं दिखाई गई तो आखातीज पर होने वाले पतंगबाजी के कार्यक्रम में बेजुबान परिंदों के अलावा कई युवकों के घायल होने का अंदेशा है।