Skip to main content

Bikaner loksabha : 08 विधानसभा क्षेत्र 1929 मतदान केन्द्र, 20 लाख 40 हजार वोटर

आरएनई, बीकानेर।

अपना सांसद चुनने के लिए महज एक रात की दूरी है। शुक्रवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी और बीकानेर के मतदाता तय कर सकेंगे की हमारा सांसद कौन हो। उन्हें अपना यह अधिकार सुलभ हो इसके लिए निर्वाचन विभाग ने पुख्ता बंदोबस्त कर दिये हैं। हालांकि आप किसी प्रत्याशी या नोटा पर वोट देंगे लेकिन जितने ज्यादा वोट पड़ेंगे उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। मतलब यह कि पार्टी या प्रत्याशी से बड़ी एक जीत होगी और वह होगी लोकतंत्र की जीत। इसी जीत को सुनिश्चित करने गुरुवार को सैकड़ों कर्मवीर वोटिंग मशीन और अपनी जरूरत का समान लेकर निकल पड़े बूथ की ओर। बीकानेर में डूंगर कॉलेज और पॉलीटेक्निक कॉलेज से ये दल रवाना हुए। गुरुवार की रात शहर से लेकर गांव तक के दूरस्थ बूथों पर बिताएंगे। शुक्रवार सुबह से वोटिंग शुरू करवा देंगे।

बड़ी चुनौती : हर अधिकारी चाक-चौबन्द, जानिए क्या कहा :
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ भगत, जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि, एसपी तेजस्विनी गौतम ने दोनों मतदान दल रवानगी स्थलों पर पहुंचे। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने टीमों को हिदायत दी- को-आर्डिनेशन का विशेष ध्यान रखना। निष्पक्ष रहना, निष्पक्ष व्यवहार करना।
सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ भगत ने कहा, निर्भीक वातावरण निर्माण के लिए निगरानी तंत्र के साथ पूरा समन्वय किया गया है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन दिया जाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। कार्मिकों से निष्पक्ष व्यवहार करने की अपील।

जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने कहा, सफलतापूर्वक चुनाव संपादित करने के लिए मतदान कार्मिक गंभीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। मतदान कर्मी के रूप में कार्मिकों को बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवहार करते हुए सभी कार्मिक निर्धारित नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पोलिंग पार्टी संबंधित सेक्टर अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर और अन्य उच्च अधिकारियों को तुरंत सूचित करें। पोलिंग पार्टी की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा संपूर्ण व्यवस्थाएं की गई है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पोलिंग पार्टी के साथ रवाना हो रहे सुरक्षा कार्मिकों से बातचीत कर उनकी हौंसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक केंद्र पर नॉर्म्स के अनुरूप पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा।

कहां से, कौनसे दल रवाना :
राजकीय डूंगर महाविद्यालय से श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया।
पॉलिटेक्निक कॉलेज से खाजूवाला, लूणकरणसर, नोखा और कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल रवाना हुए।

उत्साह और ज़िम्मेदारी :
पुरुष मतदान कार्मिकों के साथ महिला मतदान कार्मिक, युवा और दिव्यांग कार्मिक भी साथ रहे। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दूलीचंद मीणा आदि मौजूद रहे।

बीकानेर संसदीय क्षेत्र : एक नजर में

  • 08 विधानसभा क्षेत्र 1929 मतदान केन्द्र, 20 लाख 40 हजार वोटर
  • खाजूवाला, बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, लूणकरणसर, कोलायत तथा अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
  • आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1 हजार 871 मूल मतदान केंद्र तथा 58 सहायक मतदान केंद्रों सहित कुल 1 हजार 929 मतदान केन्द्र।
  • खाजूवाला के 226 मूल मतदान केंद्र तथा 4 सहायक मतदान केंद्र।
  • बीकानेर पश्चिम विधानसभा में 194 में मूल मतदान केंद्र तथा 7 सहायक मतदान केंद्र।
  • बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 197 मूल मतदान केंद्र तथा 17 सहायक मतदान केंद्र।
  • कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 277 मूल मतदान केंद्र तथा 4 सहायक मतदान केंद्र।
  • लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए 234 मूल मतदान केंद्रों तथा 8 सहायक मतदान केन्द्र।
  • श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 241 मूल मतदान केंद्र तथा 9 सहायक मतदान केन्द्र।
  • नोखा विधानसभा क्षेत्र में 258 मतदान केंद्र तथा 9 सहायक मतदान केंद्र।
  • अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 244 मूल मतदान केंद्र है।

जानिए कहां-कितने वोट :

  • अनूपगढ़ : 245582
  • खाजूवाला : 238546
  • बीकानेर पूर्व : 237891
  • बीकानेर पश्चिम : 237891
  • कोलायत : 256515
  • लूणकरणसर : 262629
  • डूंगरगढ़ : 267206
  • नोखा : 283243
  • (स्रोत : निर्वाचन विभाग की साइट, डाटा 01 जनवरी तक के)