Skip to main content

यूजीसी की नेट परीक्षा में इन दो बड़े बदलाव से अभ्यर्थियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

RNE, BIKANER .

यूजीसी की नेट परीक्षा में विद्यार्थियों की सुविधा व उनको लाभ देने के लिए दो बड़े बदलाव किये गये हैं जिनका लाभ अब विद्यार्थी उठा सकेंगे। यूजीसी की नेट परीक्षा में दो बड़े बदलाव कर दिए गये हैं।


पहले बदलाव के तहत चार साल के ग्रेजुएशन अथवा आठ सेमेस्टर के यूजी कोर्स में पढ़ रहे अंतिम सेमेस्टर के अभ्यर्थी भी जून में होने वाली परीक्षा के लिए अब योग्य माने जायेंगे।

दूसरे बदलाव के तहत चार साल का यूजी कोर्स कर रहे अभ्यर्थियों को किसी भी विषय मे नेट की परीक्षा देने की सुविधा होगी। इन दो बड़े बदलाव से अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा मिली है।