Skip to main content

लूणकरणसर उपखंड मुख्यालय पर 8 घंटों से अधिक जनसुनवाई की  

  • कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का रात्रि विश्राम नाथवाणा गांव में रहेगा,गांव चलो अभियान ग्रामीणों से करेंगे जनसंवाद

आरएनई,बीकानेर।

खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शनिवार को उपखंड मुख्यालय पर ओधोगिक क्षेत्र में स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों से रूबरू होकर अभाव अभियोग सुने।कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के शनिवार को लूणकरणसर आने की सूचना के साथ ही बङी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज गांवों से लोग अपने अभाव अभियोग लेकर मंत्री के पास पहुंचे,मंत्री सुमित गोदारा ने दिनभर एक स्थान पर बैठकर एक एक व्यक्ति से मुलाकात की । इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों में कई लोगों ने अपने निजी और ग्रामीण क्षेत्रों की सार्वजनिक समस्याओं से मंत्री गोदारा को अवगत करवाते हुएं समाधान करवाने का आग्रह किया।

जिस पर मंत्री सुमित गोदारा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन पर सूचित कर समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

गांव चलो अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा रात्रि विश्राम नाथवाणा में करेंगे

कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा शनिवार को लूणकरणसर में दिनभर लोगों से रूबरू होकर समस्या सुनकर शाम को नाथवाणा के लिए रवाना हो गएं। जहां रात्रि विश्राम के साथ-साथ गांव के लोगों से जनसवाद करेंगे।

कैबिनेट मंत्री गोदारा ने 8 घंटों से अधिक जनसुनवाई की 

कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को लूणकरणसर भाजपा कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार 8 घंटे आमजन से मिलते रहे व उनकी समस्याएं सुनकर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देते रहे। इस अवसर पर प्रधान कानाराम गोदारा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।