अर्जुनराम मेघवाल को मिली नई जिम्मेवारी
RNE, STATE BUREAU .
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन भाजपा और कांग्रेस नेताओं के क्षेत्र में मतदान हो गया, अब उनको राज्य की दूसरी लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए भेजा गया है। ये नेता अपनी अपनी पार्टियों के स्टार प्रचारकों की सूचियों में शामिल है।
भाजपा ने स्टार प्रचारक राजेन्द्र राठौड़ को चूरू सीट पर मतदान होने के बाद टोंक सवाई माधोपुर सीट पर जिम्मेवारी दी है। यहां 23 अप्रैल को पीएम मोदी की चुनावी सभा भी होने वाली है। बीकानेर सीट से चुनाव लड़ रहे कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को उनके यहां मतदान होने के बाद बाड़मेर लगाया गया है।
वे बाड़मेर में 24 अप्रैल को प्रचार थमने तक यहीं रहेंगे। उसके बाद उनको दूसरे राज्यों में भेजा जायेगा। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को कोटा बूंदी सीट पर सक्रिय किया गया है। वे बांसवाड़ा व उदयपुर सीट पर भी प्रचार के लिए जायेंगे।
चूरू से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल कस्वां को मालपुरा में सवाई माधोपुर से प्रत्याशी हरीश मीणा के प्रचार के लिए भेजा गया है। वे यहां चुनावी सभा करेंगे। दौसा से उम्मीदवार रहे मुरारीलाल मीणा को भी टोंक सवाई माधोपुर में प्रचार की जिम्मेवारी दी गई है। जयपुर शहर से प्रत्याशी प्रतापसिंह खचारियावास को चितौड़गढ़ व उदयपुर भेजा जा रहा है।