Skip to main content

ख्यातनाम भजन व ग़जल गायक रफीक सागर का होगा सम्मान

आरएनई,बीकानेर।

यादें बिनाका गीत माला की। अमन कला केंद्र द्वारा 28 अप्रैल को शाम 7 बजे टाउन हॉल में मोहम्मद रफी जन्म शताब्दी वर्ष व मशहूर रेडियो एनाउंसर अमीन सयानी की याद में रंगारंग फिल्मी गीतों का कार्यक्रम यादें बिनाका गीत माला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मशहूर गायक कलाकार व संगीतकार रफीक सागर का सम्मान होगा।

अमन कला केंद्र के अध्यक्ष मो. रफीक कादरी ने बताया कि इस अवसर पर पार्श्व गायक संगीतकार रफीक सागर का सम्मान किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर उपाध्यक्ष कांग्रेस अरविंद मिढ्ढा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अलका डोली पाठक शिक्षाविद व समाजसेवी एन. डी. रंगा करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ हिमांशु दाधीच, सैयद अख्तर अली, यशपाल नागपाल, डॉ मुकेश सिंघल, मोहम्मद सदीक चौहान, एम आर मुगल, समुद्र सिंह राठौड़, नेमचंद गहलोत, यशबंशी माथुर, धर्मेंद्र सोनी, संजीव एरन होंगे। अनवर अजमेरी ने बताया की बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार मोहम्मद रफी साहब के साथ-साथ अन्य कलाकार भी गीत प्रस्तुत करेंगे। प्रवेश फ्री रहेगा। आप सादर आमंत्रित है।