Skip to main content

लूणकरणसर में जमीन धंसने का मामला, दो दिन यहीं रहकर सर्वे करेगी यह टीम

आरएनई, बीकानेर।

बीकानेर के एक गांव में लगभग डेढ़ बीघा जमीन अचानक धंस जाने के मामले को बड़ी जियोलॉजिकल घटना मानते हुए विशेषज्ञों की एक टीम बीकानेर पहुंची है। बुधवार को इस टीम ने प्राथमिक तौर पर मौका निरीक्षण किया। अब दो दिन यहीं रहकर जमीनी हलात और वैज्ञानिक सर्वेक्षण करेंगे।

कैसी टीम, क्या करेगी !
दरअसल जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों की टीम बीकानेर पहुंची है। इस टीम ने लूणकरणसर के सहजरासर गांव जाकर उस विशालकाय गड्ढे को देखा जो अचानक जमीन धंस जाने से बन गया है। अचानक इतने बड़े हिस्से में जमीन धंसने के कारणों का अध्ययन करने यह टीम आई है।

मामला यह है:
लूणकरणसर के सहजरासर गांव में 16 अप्रैल को एक खेत की लगभग डेढ़ बीघा जमीन धंस गई। इस घटना में हालांकि किसी को जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन मौके पर 70 फीट से गहरा गड्ढा हो गया। जिले में ही देशभर में इस घटना पर चर्चा शुरू हो गई। आस-पास के लोगों के लिए यह जगह ‘रील स्पॉट’ बन गई।

बड़ी तादाद में लोग यहां मोबाइल कैमरा लेकर रील बनाने पहुंचने लगे। अनहोनी की आशंका देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां आने-जाने पर पाबंदियां लगा दी। इसके साथ ही ड्रोन से पूरे हिस्से का वीडियो बनवाया। जियोलॉजी विभाग को भी रिपोर्ट भेजी गई। इसी आधार पर यह टीम अब मामले की गहन जांच करने पहुंची है।