Skip to main content

दूसरे चरण का प्रचार थमा, इस चरण में कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होगा

लोकसभा चुनाव

आरएनई, नेशनल ब्यूरो। 

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए देश की कुल 88 लोकसभा सीटों के लिए कल मतदान होगा। इन सीटों पर चुनाव प्रचार कल शाम 6 बजे थम गया था। इस चरण में कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होगा। दूसरे चरण में राजस्थान की भी 13 सीटों पर भी वोट पड़ेंगे।

कल जिन महत्त्वपूर्ण सीटों पर मतदान होगा उनमें केरल की वायनाड, बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, कर्नाटक की मैसूर व बेंगलुरु भी शामिल है।

दूसरे चरण में जिन उम्मीदवारों की किस्मत दाव पर लगी है उनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, अरुण गोविल, शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर शामिल है।