Skip to main content

चिकित्सा प्रभारी डॉ. राकेश शर्मा ने चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत बनाने में भामाशाहो का जताया आभार

आरएनई न्यूज कोलायत

कोलायत उपजिला अस्पताल में गुरूवार को भामाशाहो द्वारा अस्पताल को उपकरण व आवश्यक सामग्री भेंट की गई। कोटडी निवासी जेठूसिंह, जसवंत सिंह, रेवंत सिंह, पृथ्वीसिंह, प्रेमसिंह राजपुरोहित के अनुसार अस्पताल में 2 नेबुलाईजर मशीन तथा मरीजों के बैठने के लिए 20 लोहे की स्टूल अस्पताल प्रभारी डॉ. राकेश शर्मा को भेंट की।

भामाशाहो ने कहा कि यह काफी सुखद अनुभव है। उन्होंने कहा कि संभव हुआ तो भविष्य में भी इस प्रकार के उपकरण अस्पताल को मुहैया करवाने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि अस्पताल में उपकरणों की सभी व्यवस्थाओं को राज्य सरकार के भरोसे छोड़ना सही नहीं है।

जरूरी है कि स्थानीय ग्रामीण आगे आकर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संज्ञान लेकर उसे बेहतर बनाएं। जिससे चिकित्सा व्यवस्था मजबूत हो। इस अवसर पर डॉ. कोमल शर्मा, डॉ. राकेश, समाजसेवी कन्हैयालाल सांखी, भंवर सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद थे।