Skip to main content

JAMMU KASHMIR के बारामूला जिले में जवानों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़

RNE, NETWORK .

आतंकियों और सेना में हुए एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इस एनकाउंटर में दो सेना के जवान व एक स्थानीय नागरिक घायल हुआ है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी हैं।

रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सोपोर में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद टेररिस्‍ट की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया गया था। इस दौरान आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई। सुरक्षाबलों के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। एनकाउंटर में आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।

जानकारी के अनुसार, बारामूला जिले के सोपोर इलाके के चेक मोहल्ला नौपोरा में जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जम्मू-कश्मीर में छिपे हुए आतंकियों की तलाश में स्‍थानीय पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने संयुक्‍त अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस एनकाउंटर में एक नागरिक और दो जवान भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ को देखते हुए आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को सख्‍त कर दिया गया है।