व्हाट्सएप ने नये आईटी नियमों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी
RNE, NATIONAL BUREAU .
व्हाट्सएप का उपयोग करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। व्हाट्सएप भारत में सर्विस देना बंद कर सकता है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है कि अगर उसे मैसेजेस एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया तो वह भारत से चला जायेगा।
व्हाट्सएप व फेसबुक ने नये आईटी नियमों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए भेज दिया था। कम्पनी का मानना है कि नये आईटी नियमों से यूजर की प्राइवेसी खतरे में आ सकती है।
हाईकोर्टके मुख्य न्यायाधीश मनमोहन व जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद दोनों को बीच का रास्ता निकालने के लिए कहा। इससे पहले सरकार ने हाईकोर्ट को बताया था कि व्हाट्सएप व फेसबुक उपभोक्ताओं के डेटा बेचते हैं।
इसलिएकम्पनी ये दावा नहीं कर सकती कि वह गोपनीयता की रक्षा करती है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी।