रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा ,समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।
बाड़मेर में हो रहा त्रिकोणीय मुकाबला एक और पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ दूसरी ओर तीनों ही उम्मीदवारों की सोशल मीडिया पर चल रही जंग पिछले दो दिनों से जमकर वायरल हो रही है। इसी कड़ी में मतदान के दौरान हुए बवाल से खफा रविंद्र सिंह भाटी ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और भारी-संख्या में समर्थकों के साथ उन्होंने एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम मतदान के बाद बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मतदान के दौरान झड़प में घायलों का कुशलक्षेम पूछा।
जानलेवा हमला करने का आरोप
उम्मेदाराम बेनीवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि चौहटन क्षेत्र के मत्ते का तला निवासी बिग्गाराम पुत्र रामाराम, रामाराम के पुत्र दुर्गाराम जाखड़, बांकाराम के पुत्र रामाराम जाखड़ के साथ निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी एवं शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के 25-30 कार्यकर्ताओं द्वारा रास्ता रोककर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि थार में शांत वातावरण में भाईचारे को बिगाड़ने आतंकी प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों को कार्यवाही करें शांतप्रिय क्षेत्र में जातिवाद का जहर घोलना चाहते हैं जो क्षेत्र के लिए चिंताजनक है।
पोस्ट में आगे लिखा कि क्षेत्र में बाहरी क्षेत्र के हजारों लोगों का जमावड़ा जमा रखा है मतदान के दिन कई मतदान केंद्रों पर कांग्रेस समर्थकों और बूथ एजेंटों पर हमले किए गए पुलिस ने सख्ताई नहीं बरती इसलिए लगातार घटनाएं की जा रही हैं, जिससे क्षेत्र में भय का वातावरण बन रहा है। इसलिए मेरा उच्च अधिकारियों से निवेदन है घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करें। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं पीड़ितों को न्याय दिलाने के हरदम तत्पर हूं जो निर्दलीय प्रत्याशी और उनके समर्थक चाहते हैं वो उनके मंसूबे पूर्ण नहीं होने देंगे।
अफवाहों पर कार्रवाई की मांग
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की तरफ से सोशल मीडिया पर चल रही उनकी गिरफ़्तारी की खबरों पर भी कार्रवाई करनी की मांग की गई थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि प्रशासन से आग्रह है झूठी अफवाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करे।