Skip to main content

विधायक ने बीएसएफ के जवान और बीएलओ से किया अभद्र व्यवहार,मामला दर्ज

आरएनई,स्टेट ब्यूरो। 

बीएसएफ के जवान और बीएलओ से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ के विरूद्ध इस्तगासा दायर किया गया है। विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद कई सशत्र अधिकारियों में रोष के चलते ये कानूनी कदम उठाया गया है।

हालांकि इस संबंध में शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि मुकदमा नहीं हुआ है, 189 में इस्तगासा दर्ज हुआ है। जिसको जांच में रखा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि थडाऊ गांव में एक सरकारी विद्यालय में संचालित बूथ में शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ पहुंच गए और उन्हें फर्जी मतदान होने एवं महिलाओं से आधार कार्ड बदलने की बात को लेकर शिकायतें मिल रही थी।

उन्होंने चुनावी बूथ पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवान को धमकाने के साथ बूथ के अंदर बैठे बीएलओ को धमकाया। जिसका वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के साथ ग्रामीण पुलिस हरकत में आई और विधायक बाबूसिंह राठौड़ के खिलाफ इस्तगासा सीआरपीसी में 189 में दर्ज किया है। जिसकी जांच की जाएगी।