Skip to main content

सतीश पूनिया एक माह तक हरियाणा में ही करेंगे प्रवास

RNE, STATE BUREAU .

राजस्थान में पहले दो चरणों मे सभी सीटों पर मतदान होने के बाद भाजपा आलाकमान ने यहां के नेताओं को अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार की जिम्मेवारी दी है। राज्य के ये बड़े नेता अलग अलग राज्यों की तरफ कूच कर गये हैं।


राज्य के जिन नेताओं को अन्य राज्यो में भेजा गया है उनमें सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, भूपेंद्र यादव, सतीश पूनिया, राजेन्द्र राठौड़ शामिल हैं।


केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को अगले दो चरणों के चुनाव के लिए पश्चिमी बंगाल की 7 सीटों की जिम्मेवारी दी गई है। वे बंगाल के दुर्गापुर में रहेंगे और यहीं से कमान संभालेंगे। इसके बाद मेघवाल उत्तर प्रदेश व पंजाब जायेंगे।

सीएमभजनलाल का झारखंड के धनबाद और रांची में सभाएं करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वे दिल्ली की एक सीट पर रोड शो भी करेंगे। गजेंद्र सिंह शेखावत पहले बंगाल, पंजाब जायेंगे और फिर झारखंड के अलावा कच्छ भुज, बनासकाठा क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे। सतीश पूनिया एक माह तक हरियाणा में ही प्रवास करेंगे। भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ हैदराबाद जायेंगे।