पूर्व सीएम गहलोत को निष्कासित करने की मांग
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत विवादों में घिरते हुए नज़र आ रहे हैं। चर्चित कॉल रिकॉर्डिंग मामले के बाद गहलोत पर एक और बड़ा आरोप लगा है। मामले ने इस क़दर तूल पकड़ लिया की पूर्व सीएम अशोक गहलोत को पार्टी से निष्कासित करने की मांग मुखर हो गई है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, आरोप है कि पूर्व सीएम गहलोत के लिए बुक की गई गाड़ियों से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार किया।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि 21 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बाड़मेर आने का कार्यक्रम था। इसके लिए पूर्व सीएम गहलोत ने दो गाड़ियां भी बुक कर रखी थीं लेकिन, गहलोत बाड़मेर नहीं आए। आरोप है कि पूर्व सीएम के लिए बुक की गई गाड़ियों से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने प्रचार किया।
पूर्व CM के ऑफिस ने दी सफाई
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पूर्व CM के ऑफिस ने सफाई दी है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम अशोक गहलोत जालोर प्रत्याशी और अपने बेटे वैभव के लिए प्रचार करने 21 अप्रैल को जालोर जाने वाले थे। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होने कारण पूर्व सीएम को इसकी परमिशन नहीं मिल पाई. इसके बाद पूर्व सीएम ने उत्तरलाई एयरपोर्ट पर उतरने की परमिशन मांगी थी. इसी लिहाज से पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर से जैन ट्रेवल्स की दो गाड़ियां एयरपोर्ट भेजने के लिए कहा था।
दो गाड़ियों की परमिशन
जानकारी के अनुसार उप जिला निर्चाचन अधिकारी की ओर से पूर्व सीएम के लिए दो गाड़ियों की परमिशन दी गई थी। फोर्ड इंडेवर आरजे 14 यूके 2992 और आरजे 04 यूए 7057 जो स्कॉर्पियो थी। कहा जा रहा है कि इससे पहले 20 अप्रैल की रात को ही पूर्व सीएम अशोक गहलोत को चितलवाना सांचौर के लिए परमिशन मिल गई।
इसी के चलते पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने उत्तरलाई एयरपोर्ट जाना रद्द करके चितलवाना जाने का मन बना लिया. पूर्व सीएम ऑफिस की ओर से कहा गया है कि जैन ट्रेवल्स ने कौनसी गाडियां भेजी, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।