Skip to main content

MOT शुरू : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.सोनी, सुपरिंटेंडेंट डॉ.हर्ष ने एमओटी का उद्घाटन किया

RNE Bikaner.

बीकानेर के एसडीएम जिला हॉस्पिटल में मंगलवार को माइनर ऑपरेशन थियेटर (MOT) का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी और सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सुनील हर्ष ने किया। माइनर ओटी कार्यरत होने से मरीजों को यह फायदा होगा की छोटे प्रोसिजर के लिए उन्हें ओटी में नहीं जाना पड़ेगा और वे इन्फेक्शन से बचेंगे। इसी तरह हॉस्पिटल प्रशासन को भी समय से पहले बार-बार ओटी को फ्यूमिगेट नहीं करना पड़ेगा। हालांकि हैरानी की बात यह भी है कि सालों से चल रहे जिला हॉस्पिटल में माइनर ओटी जैसी आधारभूत सुविधा तक विकसित नहीं हुई।

यह बोले डॉक्टर हर्ष :

जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि प्रधानाचार्य डॉ. सोनी के निर्देशों की पालना में अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले इलाज और सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। इस क्रम में सर्जरी विभाग के नवगठित माइनर ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ किया गया है। पूर्व में सर्जरी विभाग के माइनर ऑपरेशन के लिए मरीजों को अस्पताल के मुख्य ऑपरेशन थियेटर में जाना पडता था। इससे मरीजों को असुविधा होती थी एवं मुख्य ऑपरेशन थियेटर में इंफेक्शन कंट्रोल में समस्या का सामना करना पड़ता था। माइनर ओटी से मरीजों को इमरजेंसी में ही सुविधाएं मिलेंगी।

बड़ा सवाल : क्या सर्जरी की यूनिट रहेगी

एमओटी उद्घाटन के साथ ही एक सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि यहां इमरजेंसी में सेवायें देने के लिहाज से सर्जन की राउंड द क्लॉक सेवा कैसे मिल पाएगी। इसके लिए सर्जरी की पूरी यूनिट की जरूरत होती है।

ये रहे मौजूद :

उद्घाटन के दौरान पूर्व अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, इमरजेंसी इंचार्ज डॉ अनिता सिंह, सर्जरी विभाग इंचार्ज डॉ. दैदीप्य चंद्र श्रीमाली, डॉ अमित अरोड़ा, नर्सिंग इंचार्ज रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।