Skip to main content

एसडीएम ने दोषियों पर जल्द कार्यवाई करने व अधिकारियों को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए

आरएनई न्यूज़ कोलायत

उपखण्ड के चानी गांव में स्थित वनविभाग कि भूमि में बजरी वॉशिंग का गन्दा पानी डालकर दलदल बनाने को लेकर मंगलवार को पूर्व सरपंच किशनाराम पंवार के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम राजेंद्र कुमार से मिला तथा ज्ञापन सौपा।

चानी पूर्व सरपंच किशनाराम पंवार ने कहां कि चानी में वनविभाग कि भूमि के पास स्थित स्वास्तिक बजरी माइंस द्वारा बजरी धोने के बाद गन्दा पानी वनविभाग कि भूमि में डाल रहे है। जिसके कारण वनविभाग कि 15 बीघा भूमि दलदल बन गई। प्रतिनिधि मंडल में शामिल भंवर लाल शर्मा ने कहां कि दलदल के कारण गांव के गौ वंश जो वनविभाग में चरने जाती है, उनकी जान पर बन आती है।

साथ ही सड़क के किनारे होने के कारण ग्रामीण के भी दलदल में धसने की आशंका बनी रहती है। एसडीएम राजेंद्र कुमार ने कहां कि मामले में जल्द ही दोषियों पर कार्रवाही की जाएगी। इस संबंध में एसडीएम ने वनविभाग अधिकारियो को भी मौका मुआयना करने के निर्देश दिए है।

एसडीएम, तहसीलदार ने मौका देखा, पैमाइश करने के दिए निर्देश

RNE में खबर लगने के बाद एसडीएम राजेंद्र कुमार सोमवार को चानी पहुंचे। इस दौरान राजस्व तहसीलदार पूनम कँवर, गिरदावरी राजेंद्र सिंह, हल्का पटवारी भी साथ थे। एसडीएम ने वनविभाग की भूमि देखी तथा स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने मौक़े पर मौजूद पटवारी को पैमाइश करने के निर्देश दिए।

पूर्व सरपंच का आरोप अवैध है चानी की माइंस
चानी के पूर्व सरपंच किशनाराम पंवार ने कहां कि चानी ग्राम पंचायत के अधीन आने वाली माइंस अवैध है। उन्होंने कहां कि माइंस संचालको द्वारा 2 हैक्टेयर कि लीज ले रखी है जबकि संचालक 50 हैक्टेयर तक खनन कर रहे है। जगह जगह ओवर बर्डन किए हुए है। इसके कारण बरसाती पानी भी अवरुद्ध होता है। खनिज प्रशासन को मामले कि जानकारी है लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाही नहीं की जा रही है।