Skip to main content

तीसरा T20 मैच 7 विकेट से जीता भारतीय महिला टीम ने

RNE,SPORTS DESK

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 5 T20I मैचों की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश गई हुई है। जिसमें से अब तक खेले गए तीनों मुकाबले जीतकर भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सभी मैच सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।

28 अप्रैल को खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 44 रन से हराया। जिसमें भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को 3 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच 30 अप्रैल को खेला गया। जिसमें बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 119-10 बनाए। जवाब में भारत ने 5.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए और बारिश के कारण खेल रुक गया। डीएलएस मेथड से भारत को 19 रन से विजयी घोषित किया गया। प्लेयर ऑफ द मैच 41* रन बनाने पर भारतीय बल्लेबाज हेमलता को चुना गया।

2 मई को खेले गए तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन के स्कोर पर रोकने के बाद 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच भारत की बल्लेबाज (batter) 51 रन बनाने वाली शेफाली वर्मा को चुना गया।