Skip to main content

शिक्षा निदेशक का आदेश: 08 की बजाय 13 से शुरू होगी 9वीं,11वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा, 15 तक चलेगी

आरएनई, बीकानेर।

राजस्थान में नौंवी एवं 11वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल बदल गया है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने नया टाइम टेबल जारी किया है। संशोधित कैलेंडर के मुताबिक अब इन दोनों कक्षाओं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 13 से 15 मई के बीच होगी।

गौरतलब है कि पूर्व ये पूरक परीक्षाएं 08 मई से शुरू होकर 15 मई तक चलनी थी। अब परीक्षाएं 08 बजाय 13 मई से शुरू होगी। हैरानी की बात यह है कि परीक्षाएं समापन करने की तिथि में कोई बदलाव नहीं आया है। समापन 15 मई को ही होगा।

इसलिये हुआ बदलाव:
शिक्षाविद महेन्द्र पांडे का कहना है, सभी कक्षाओं के रिजल्ट 07 मई को आने हैं। पहले पूरक परीक्षाएं आठ मई से शुरू करने का आदेश था। ऐसे में रिजल्ट आने के अगले ही दिन पूरक परीक्षा लेना व्यवहारिक नहीं था। स्टूडेंट को पढ़ने के लिए एक भी दिन नहीं मिलता। इसलिये बदलाव किया गया है। अब 08 मई को रिजल्ट आयेगा और 13 से 15 मई तक सप्लीमेंट्री परीक्षाएं होगी। इस सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट 16 मई को आयेगा।