परीक्षा 5 मई को दोपहर 02 बजे से आरंभ होगी
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
नेट की परीक्षा के लिए राज्य सहित पूरे देश मे तैयारियां पूरी कर ली गई है। विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी प्रबंध किए गए हैं। राज्य के परीक्षा केंद्रों में भी सभी तैयारियां पूरी हो गई है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेट यूजी 2024 है। ये परीक्षा देश भर में 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित होगी। अधिकृत सूत्रों की जानकारी के अनुसार परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के माध्यम से लगभग 2 लाख 10000 सीटों पर प्रवेश दिए जायेंगे।