Skip to main content

Karnataka: मतदाताओं को बिजली काट देने की धमकी देने वाले कांग्रेस विधायक को चुनाव आयोग ने दिया नोटिस

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

चुनावी समय में नेताओं के बिगड़े बोल का सिलसिला बदस्तूर जारी है। कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद व उनकी भतीजी पर ‘ वोट जिहाद ‘ की बात कहने पर कांग्रेस को नोटिस देना पड़ा। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ। अब कर्नाटक के एक कांग्रेस विधायक को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है।

चुनाव आयोग ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक राजू कागे के खिलाफ नोटिस जारी किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मदाबावी में चुनावी रैली के दौरान मतदाताओं को धमकी दी थी कि इस बार मुझे ज्यादा वोट नहीं मिले, तो मैं आपकी बिजली काट दूंगा। इस भाषण पर आयोग ने विधायक को नोटिस दिया है।