Skip to main content

हनुमान बेनीवाल ने ट्रक चालक और पशुपालकों के पक्ष में जिला कलक्टर से की मुलाकात,जल्द राहत देने की मांग उठाई

  • हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार के आला ब्यूरोक्रेट्स के साथ एमपी सरकार के मंत्रियों से की दूरभाष पर वार्ता

RNE, Nagaur

नागौर जिले के मेड़ता में सम्पन्न हुए बलदेव पशु मेले में अन्य राज्य के पशुपालकों व किसानों ने खेती के लिए बेल क्रय किए थे और जिला प्रशासन ने नियमानुसार बेलों को ट्रको में एमपी के लिए रवाना कर दिया लेकिन राजस्थान के चितौड़गढ़,शाहपुरा तथा मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले व अन्य स्थानों पर ट्रको को पकड़कर गलत रूप से मुकदमे दर्ज कर लिए गए और विगत एक सप्ताह से अधिक समय से ट्रक चालक और पशुपालक परेशान हो रहे है।

मामले को लेकर इन्होंने खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल से गुहार लगाई,बेनीवाल ने तत्काल ट्रक ऑपरेटरों,पशुपालकों के प्रतिनिधिमंडल को जिला कलक्टर नागौर के कार्यालय लेकर गए जहां उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में वार्ता की,बेनीवाल ने कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण है की  जिम्मेदार पदों पर बैठे अफसरों को बछड़ों और बेलों में फर्क मालूम नही है और कुछ लोग अपनी स्वार्थ की राजनीति करने के लिए पशुपालकों को तंग कर रहे है।

इस कारण ऐसी स्थिति बनी ,उन्होंने ट्रक चालकों पर गलत रूप से दर्ज किए गए मुकदमों को वापिस लेने,जल्द से जल्द ट्रको को छोड़ने की मांग को लेकर राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत,मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल,राजस्थान सरकार के गृह सचिव आनंद कुमार से दूरभाष पर वार्ता की वहीं मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, उदय प्रताप सिंह,मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता से भी दूरभाष पर वार्ता कर मामले में जल्द से जल्द पशुपालकों व ट्रक ऑपरेटरों को राहत देने की मांग उठाई ! बेनीवाल ने कहा इस मामले में वो लगातार प्रयास कर रहे है उम्मीद है जल्द राहत मिलेगी।

पेयजल,फसल बीमा और कानून व्यवस्था तथा अंबुजा से जुड़े मुद्दों पर हुई कलक्टर से चर्चा
हनुमान बेनीवाल जनहित व किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और समस्याओं को लेकर दो घंटे तक कलक्टर कक्ष में बैठे रहे,उन्होंने नागौर संसदीय क्षेत्र के ग्राम ईनाणा, गोठड़ा, डीडीया खुर्द व मुंडवा आदि स्थानों के ग्रामीणों द्वारा अंबुजा सीमेंट कंपनी की मनमर्जी के विरुद्ध 18 जनवरी 2024 से दिए जा रहे धरने को लेकर मुलाकात की,बेनीवाल ने कहा की किसान विभिन्न जायज मांगों को लेकर आंदोलित है लेकिन सरकार के स्तर पर किसानों की मांग को अनसुना किया जा रहा है।

उन्होंने बिंदुवार किसानों की मांगो पर कलक्टर से चर्चा की जिस पर जिला कलक्टर नागौर व अतिरिक्त जिला कलक्टर नागौर ने आश्वस्त किया है की जल्द ही इस मामले में एक कमेटी बनाकर किसानों की मांगों का बिंदूवार समाधान निकालेंगे,बेनीवाल ने जारी प्रेस बयानों में कहा की कॉरपोरेट शासन पर हावी हो सकता है लेकिन नागौर के किसानों पर कॉरपोरेट को हावी नहीं होने देंगे,उन्होंने कहा की यह दुर्भाग्य है कि हमारे जिले के कई नेता ऐस कंपनियों के मुनीम के रूप में काम कर रहे है इसलिए मजबूरन किसानों को धरना देना पड़ रहा है।

पेयजल व विद्युत की समस्या और फसल बीमा से जुड़े मुद्दे पर भी हुई बात
खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने पेयजल व विद्युत से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के संदर्भ में जिला कलक्टर अरुण पुरोहित से वार्ता की,डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता व पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता भी इस दौरान मौजूद रहें ,बेनीवाल ने खींवसर तहसील के 24 गांवों के 6 हजार किसानों के लंबित 15 करोड़ के मुआवजे को जल्द दिलवाने तथा नागौर लोक सभा के सभी गांवो में फसल बीमा क्लेम के लंबित मामलों का निस्तारण करवाते हुए किसानों को मुआवजा दिलवाने व विद्युत तथा पेयजल से जुड़ी समस्या का शीघ्रता से निस्तारण करने को कहा।