CM शिंदे की मौजदूगी में थामा शिवसेना का दामन
लोकसभा चुनाव
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
मुंबई के फायर ब्रांड नेता संजय निरुपम ने पार्टी बदल ली है और वे शिव सेना शिंदे में शामिल हो गये हैं। निरुपम पर कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने कार्यवाही की थी, जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
निरुपम महाराष्ट्र में महाअगाडी गठबंधन में सीटों को लेकर कांग्रेस ने जो समझौता किया था, उससे नाराज थे। पार्टी के खिलाफ भी उन्होंने बयान दिये थे। कांग्रेस में आने से पहले वे शिव सेना में ही थे, उस समय नेतृत्त्व बाला साहब ठाकरे करते थे।
दिग्गज नेता संजय निरुपम कल अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिव सेना शिंदे में शामिल हो गये। निरुपम ने इस मौके पर कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि 20 साल बाद फिर से शिव सेना में आ गया हूं। मुख्यमंत्री उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे, वे ईमानदारी से उसे निभायेंगे।