Skip to main content

Khajuwala Blood Donation : दूल्हे को वोट देते तो देखा होगा, यहां खून देते दिखा

  • खाजूवाला में महा-रक्तदान : गांव-गांव से लोग जुटे 364 यूनिट खून दिया
  • सेना के जवान, महिलाएं, छात्र हर वर्ग ने किया रक्तदान
  • जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति एवं सुमन कंवर राजपुरोहित चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रयास

RNE Khajuwala.

चुनाव के इस दौर में वोटिंग करते दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें जहां आम है वहीं बीकानेर में एक ऐसा दूल्हा भी सामने आया है जो शादी के अवसर पर भी गांव में लगे रक्तदान शिविर में खून देने पहुंचा। रक्तदान के प्रति जागरूकता का यह उदाहरण बीकानेर के पाकिस्तान सीमा से सटते खाजूवाला में देखने को मिला है।

खास बात यह है कि यहां स्थानीय स्वयंसेवकों ने अपने प्रयास से आस-पास के सैकड़ों लोगों को जुटाया और एक दिन में 364 यूनिट रक्तदान कर दिया। रक्तदान करने वालों में नगर पालिका के चेयरमेन, उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल है।

चूंकि सीमावर्ती इलाका है ऐसे में बीएसएफ के जवान भी साथ जुड़े। 114वीं बीएसएफ बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह ने इस मौके पर कहा, हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी का जीवन बचाता है अत: हमें समय-समय पर अपना रक्तदान करके इस पुण्य कर्म में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए।

इन्होंने की पहल :

जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति एवं सुमन कंवर राजपुरोहित चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में जाट धर्मशाला खाजूवाला में आयोजित रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जीवन दायिनी ब्लड सेवा समिति के संस्थापक विनोद डारा ने बताया कि इस शिविर में खाजूवाला क्षेत्र के चक ढाणियों सहित पूगल ,रावला व दंतोर और तारानगर (चुरू) की टीम के रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस शिविर में बीएसएफ के फौजी जवानों के साथ-साथ मातृशक्ति ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

नियमित रक्तदान का आह्वान :

जीवनदायनी ब्लड सेवा समिति के संचालक डॉ. पुनाराम रोझ ने कहा, रक्तदान शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक विकास में भी सकारात्मक भूमिका निभाता है। अतः प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ताकि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सके ।

इतना रक्तदान :

सुमन कंवर राजपुरोहित चैरिटेबल ट्रस्ट के हरिकिशन सिंह राजपुरोहित के अनुसार जाट धर्मशाला खाजूवाला में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 402 व्यक्तियों का पंजीकरण हुआ जिसमें से 364 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

उत्साह : दूल्हे ने खून दिया

शिविर के प्रति उत्साह का आलम ये रहा कि एक दूल्हे मुस्ताख खां (5पीबी) ने भी आकर रक्तदान किया। खाजूवाला नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी में भी सपरिवार अपनी पत्नी और बेटी सहित रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में कमलेश गिला ,राजेंद्र आचार्य, शेराराम गोदारा ,संतोष कुमार, सत्य प्रकाश डारा, दिनेश कस्वा, पीयूष सोमानी, सुनील सियाग, रोहिताश ,मुकेश गिला, सुखराम,भादरराम ,राजकुमार कड़वा,पुखराज नाई,जगदीश भादू,ओमप्रकाश स्वामी (तारानगर) आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल से डॉ कालूराम के सानिध्य में ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया ।