Skip to main content

विद्यार्थियों को आगे एडमिशन लेने में परेशानी न हो इसलिए समय पर जारी होगा परीक्षा परिणाम

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

सीबीएसई की परीक्षाओं के पूर्ण होते ही बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के जांच का काम आरम्भ करा दिया है और शीघ्र परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रही है। बोर्ड के अनुसार परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने का लक्ष्य है ताकि उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को आगे एडमिशन लेने में कोई परेशानी न हो।

परिणाम अगर देरी से घोषित होता है तो अन्यत्र प्रवेश परीक्षाओं में विद्यार्थी भाग नहीं ले पाते हैं। सीबीएसई की अधिकृत जानकारी के अनुसार इस साल की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के परिणाम 20 मई के बाद घोषित कर दिए जायेंगे।