Skip to main content

बीकानेर में लू चलेगी! संभाग में 40° से ऊपर तापमान, 07-08 को 45° तक पहुंचेगा

सावधान: दोपहर को बाहर न निकले, निकलना जरूरी हो तो एहतियात बरतें

तापमान 41° पार, हो सकते हैं लू के शिकार

संभाग के सभी जिलों में 40° से ऊपर गया तापमान

RNE Bikaner.

बीकानेर में अब तापमान छलांगे लगा रहा है और तेज धूप के साथ ही हवा के थपेड़े झुलसा रहे हैं। दोपहर में पारा 40° से नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को भी जहां तापमान 40° रहा वहां शनिवार को दोपहर में तीन बजे बाद एक बारगी 41° को भी पार कर गया। सड़कों पर सन्नाटा नजर आने लगा। गर्मी के साथ तेज हवा ने हालांकि लू का अहसास करवाया लेकिन अभी लू के असली तेवर अगले चार-पांच दिन में दिखने का अनुमान है।

सुबह से ही तल्खी: 29.4° से दिन शुरू :

दरअसल गर्मी के तेवर शनिवार सुबह से ही तीखे दिखे। सुबह का न्यूनतम तापमान 29.4° रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के लिहाज से देखा जाएं तो यह न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.1° ज्यादा है। ऐसे में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी गर्मी का अहसास ज्यादा करवाती है। इस तल्खी के साथ दिन की शुरूआत हुई तो गर्मी ने फिर कम होने का नाम ही नहीं लिया। दोपहर 3.45 बजे 41 डिग्री से ऊपर तापमान पहुंच गया। हालांकि चार बजे बाद इसमें हलकी गिरावट शुरू हुई।

पूरे संभाग में यही हाल:

गर्मी के ये तीखे तेवर सिर्फ बीकानेर शहर में ही नहीं बल्कि पूरे संभाग में देखने को मिले हैं। चूरू में जहां दिन का अधिकतम तापमान 42° से अधिक हो गया वहीं श्रीगंगानगर में भी पारा 41° पार हुआ। इस लिहाज से देखा जाए तो पूरा संभाग तप रहा है।

अलर्ट: बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर में हीट वेव चलेगी

मौसम विभाग का अनुमान है कि गर्मी के तेवर में अगले पांच दिनों में तेजी आएगी। 07-08 मई को तापमान बढ़कर 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में तापमान के साथ चलने वाली तेज हवाएं लू का रूप लेकर झुलसा सकती है। खासतौर पर बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर आदि जिलों में लू के हालात बनेंगे।

ये सावधानियां बरतें:

  • जहां तक संभव हो दिन में घर से बाहर न निकलें।
  • बार-बार साफ पानी, शीतल पेय लेते रहें।
  • अगर धूप में निकलें तब भी सिर पर टोली, गमछा आदि रखें।
  • थोड़ी-थोड़ी देर में छांव वाली ठंडी जगह पर ठहरें।
  • पूरे बाजू के कपड़े पहने, अधिकांश शरीर ढंककर रखे।
  • जहां तक संभव हो सूती, हलके कपड़े पहनें।
  • सरदर्द, गर्मी, चक्कर, पेट-दर्द, उल्टी, दस्त जैसी दिक्कतें महसूस हों तो तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे।