Skip to main content

Holiday in Bikaner : 04 से 12 मई तक 09 दिन में छह छुट्टियां, इनमें चार लगातार

आरएनई, बीकानेर।

अगर आपका बीकानेर जिले कि किसी सरकारी दफ्तर में काम है तो आपको नौ दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि नौ दिन तक लगातार छुट्टियां वरन समीकरण यह है कि नौ में से छह दिन छुट्टियां हैं। इनमें से भी चार दिन लगातार हैं। बीच के तीन दिन ही सरकारी कार्यालय खुलेंगे।

09 को बीकानेर स्थापना दिवस की छुट्टी:
छुट्टियों का यह सिलसिला 04 मई वीकैंड से शुरू होता है और 05 को रविवार की छुट्टी है। इसके बाद 06 से 08 तक तीन दिन ऑफिस खुलेंगे, फिर 09 से 12 तक छुट्टियां हैं। दरअसल 10 मई श्ुाक्रवार को परशुराम जयंती की छुट्टी है। इससे पहले 09 मई गुरूवार को बीकानेर में नगर स्थापना दिवस की छुट्टी कलेक्टर ने घोषित कर रखी है।

कर्मचारी तीन छुट्टी लेकर 9 दिन का पैकेज बनाएंगे:
माना जा रहा है कि नौ में से छह दिन छुट्टियां है तो कर्मचारी बीच के तीन दिन आकस्मिक या अन्य अवकाश लेकर पूरे नौ दिन का होलीडे पैकेज मनाने के मूड में हैं। खासतौर पर वे लोग जो बीकानेर जिले से बाहर के हैं और यहां नौकरी करते हैं। उनके लिये यह घर जाकर ज्यादा समय बिताने का अच्छा अवसर है।

घूमने के भी बन रहे प्रोग्राम:
स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियां हो चुकी है। ऐसे में बच्चों के साथ घूमने के प्रोग्राम भी इन नौ दिन में खूब देखने को मिलेंगे। रेलवे सूत्रों के मुताबिक लगभग सभी गाड़ियों में सीटें फुल हैं और लंबी वेटिंग दिख रही है।

जानिये किस दिन, कौनसी छुट्टी:

  • 04 मई: शनिवार वीकैंड
  • 05 मई: रविवार वीकैंड
  • 09 मई: गुरूवार बीकानेर स्थापना दिवस
  • 10 मई: शुक्रवार परशुराम जयंती
  • 11 मई: शनिवार वीकैंड
  • 12 मई: रविवार वीकैंड

बीकानेर में कलेक्टर पावर की ये दो छुट्टियां:
बीकानेर स्थापना दिवस ‘आखा बीज’ के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय अवकाश रहेगा।
जिला कलेक्टर ने गत वर्ष 8 दिसंबर को आदेश जारी कर वर्ष 2024 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए। इसके अनुसार अक्षय द्वितीया (बीकानेर स्थापना दिवस) एवं पूनरासर हनुमान मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इस आदेशानुसार 9 मई 2024 गुरुवार को अक्षय द्वितीया (बीकानेर स्थापना दिवस) एवं 10 सितंबर 2024 मंगलवार को पूनरासर हनुमान मेले के अवसर पर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।