दिल्ली बॉर्डर छावनी में तब्दील, हथियार बंद जवान तैनात
आरएनई,नेशनल ब्यूरो।
हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉलियों और अन्य साधनों पर सवार किसानों का काफिला दिल्ली की ओर बढ़ना शुरू हो गया है। ताजा जानकारी के अनुसार भारी पुलिस जाब्ते के बीच किसान नारेबाजी करते हुए दिल्ली की और आहिस्ता आहिस्ता आगे बढ़ रहे हैं। पूरी दिल्ली के बार्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है तथा हथियार बंद जवानों द्वारा गश्त की जा रही है।
ये है मांग
दिल्ली कूच’ कर रहे किसानों की मांग है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की गारंटी का वादा पूरा करे और किसान आंदोलन के समय किसानों के ख़िलाफ़ जो मुक़दमे किए गए थे वे वापस लिए जाएं। किसानों की मांग है कि लखीमपुर-खीरी की घटना में मारे गए लोगों को परिवारों को नौकरी और घायलों को दस-दस लाख रुपये दिए जाएं।
16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान
संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को एक दिन का ग्रामीण भारत बंद करने का आह्वान किया है। पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में किसान आंदोलन की तैयारियों में लगे हैं। घर-घर जाकर राशन इकट्ठा किया जा रहा है। ट्रैक्टर ट्रॉलियां तैयार की जा रही हैं। ऐसा लग रहा है अगर सरकार और किसानों के बीच 12 फरवरी को होने वाली बातचीत नाकाम रहती है तो 13 फरवरी को बड़ी तादाद में दिल्ली की ओर कूच कर सकते हैं। ऐसी तस्वीरें आ रही हैं कि जिनमें दिख रहा है कि हरियाणा-दिल्ली पर लगने वाली सीमा शंभू बॉर्डर को सीमेंट की बैरिकेडिंग और कंटीली तारें लगाकर सील किया जा रहा है।