Skip to main content

NADA ने लगाई पाबंदी, पूनिया के पेरिस ओलंपिक में जाने की उम्मीदों को लगा झटका

RNE NETWORK

राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी ने स्टार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार ये एक्शन नाडा की तरफ से 5 मई को लिया गया है।

नाडा की तरफ से यह फैसला लिए जाने के बाद अब उनके पेरिस ओलंपिक में जाने की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है। मार्च में सोनीपत में हुए ट्रायल के बाद बजरंग ने डोप टेस्ट नहीं दिया था । अगर बैन नहीं हटा तो पेरिस ओलंपिक के लिए पुनिया फाइनल ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे ।

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने भारत के लिए ओलंपिक कांस्य पदक जीता है। टोक्यो में हुए ओलंपिक 2020 में उन्होंने 65 किलो ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था।