Skip to main content

नृसिंह चतुर्दशी मेला: महेश कुमार हिरण्यकश्यप का रूप धरेंगे, देर शाम होगी कुश्ती

RNE, BIKANER .

‘हिरणा रे किसना, गोविंदा पैळाद भजे…’ उद्घोष और नगाड़ों की ताल के साथ खचाखच भरे चौक-मोहल्लों के बीच नृसिंह देव और हिरण्यकश्यप की कुश्ती वाले खास बीकानेरी मेलों की तैयारियां शुरू हो गई है।

शहरके लखोटिया, चौक, डागा चौक, लालाणी चौक, नत्थूसरगेट आदि जगहों पर ये मेले भरेंगे। इन चौक-मोहल्लों के मंदिरों में रंग-रोगन और सजावट का काम अभी से शुरू हो चुका है।

लॉटरी से तय हुए पात्र : 

नृसिंह चतुर्दशी के दिन भरने वाले मेले की तैयारी के लिहाज से आजाद मंडल की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में नत्थूसरगेट के बाहर भरने वाले मेले में नृसिंह देव और हिरण्य कश्यप का रूप धारण करने के इच्छुक पात्रों के बीच लॉटरी निकाली गई। इसमें नृसिंह रूप के लिए शारीरिक शिक्षक गोविंद पुरोहित की लॉटरी निकली।

प्रहलाद भक्त अब तय होंगे : 

इसके साथ ही नारायण जोशी को रिजर्व रखा गया। हिरण्यकश्यप बनने के लिए महेश कुमार का चयन हुआ। प्रहलाद भक्त के नाम पर इस मीटिंग में निर्णय नहीं हुआ। उसके लिये अगले रविवार को होने वाली मीटिंग में लॉटरी निकाली जाएगी।

मीटिंग में ये रहे मौजूद :

आयोजन कमेटी की बैठक मे राजेश रंगा , शिवजी रंगा, श्याम ओझा , पप्पू ओझा, शिवकुमार पहाड़ी, गोविन्द पुरोहित, राधेश्याम, गिरिराज किराड़ू, नरेश जोशी, बालकिशन व्यास, बृज मोहन पुरोहित, निशु, मोगली, जगदीश सागरसा आदि उपस्थित रहे। आजाद मण्डल के अध्यक्ष जेठमल रंगा ने ऑनलाइन मीटिंग अटेंड की।