Skip to main content

बीकानेर के खेल इतिहास व उपलब्धियों से होंगे रूबरू

आरएनई,बीकानेर।

बीकानेर नगर के 537वें स्थापना दिवस के अवसर पर राव बीकाजी संस्थान द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशन में चार दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राव बीकाजी संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत पहले दिन प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद दूसरे दिन अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाज डॉ. करणी सिंह की जन्म शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष होने वाली संगोष्ठी इस बार खेल विषय पर होगी।

राव बीकाजी संस्थान के महामंत्री श्री विद्यासागर आचार्य ने बताया कि 7 मई को नागरी भंडार परिसर स्थित महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में होने वाली संगोष्ठी का विषय ‘बीकानेर का खेल परिदृश्य: अतीत से वर्तमान तक’ होगा।

संगोष्ठी के प्रभारी आत्माराम भाटी के अनुसार मंगलवार सायं 4.30 बजे आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में बीकानेर के विभिन्न खेलों संघों से जुड़े पदाधिकारी व खिलाड़ी अपने खेल में अतीत से वर्तमान तक की उपलब्धियों से रूबरू करवाएंगे। यह संगोष्ठी एशियाई शतरंज संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एड. एस. एल. हर्ष की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

संगोष्ठी के सह-प्रभारी मोहम्मद फारूख के अनुसार इस संगोष्ठी में खेल जगत से जुड़े सभी लोगों के अलावा शहर के हर व्यक्ति को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का निवेदन किया गया है, जिससे वे बीकानेर के खेल इतिहास व उपलब्धियों से रूबरू हो सकें।