Skip to main content

06 से 09 मई तक वीसी: हर घंटे में छह अलग-अलग जिलों के अधिकारियों से बात, जानिये कब, किसका आयेगा नंबर

आरएनई, बीकानेर।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव शुरू होने वाला है। यह कैसा होगा! किन बातों पर ध्यान देना है! बच्चों को कैसे प्रेरित करना है आदि मसलों पर बात शुरू करने से पहले सरकार प्रवेशोत्सव के दिशा-निर्देश तैयार करेगी। इसके लिये बाकायदा शिक्षा निदेशक आशीष मोदी एक-एक जिले के अधिकारियों से बात करेंगे। यह संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये होगा।

छह से 09 मई तक चार दिन चलने वाले संवाद का डेटवाइज कैलेंडर तय किया गया है। मतलब यह कि किस दिन किन जिलों के अधिकारियों से बात होगी। मोटे तौर पर पहले दो दिन मुख्यालय और ब्लॉक अधिकारियों के लिए होंगे। बाकी दो दिन दिन में एक-एक घंटे के सेशन में संवाद हो गया। प्रत्येक एक घंटे के सेशन मंे औसतन छह जिले शामिल होंगे।

जानिये किससे, कब होगी बात:

  • 06 मई 02 से 03 बजे: सभी संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक।
  • 07 मई 02 से 03 बजे: समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी।
  • 08 मई 10 से 11 बजे: अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर।
  • 08 मई 11 से 12 बजे: भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा।
  • 08 मई 12 से 01 बजे: धौलपुर, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, करौली।
  • 08 मई 01 से 02 बजे: जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली।
  • 09 मई 10 से 11 बजे: कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर।
  • 09 मई 11 से 12 बजे: सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, डीग, गंगापुर सिटी, ब्यावर।
  • 09 मई 12 से 01 बजे: केकड़ी, डीडवाना-कुचामन, शाहपुरा, फलौदी, बालोतरा, नीम का थाना।
  • 09 मई 01 से 02 बजे: सलूंबर, सांचौर, दूदू, कोटपुतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, अनूपगढ़।
  • (नोट: जिलों की वीसी में जिलाधिकारी पीईईओ शामिल होंगे।)