आईएससीई का रिजल्ट: स्टूडेंट्स के चेहरे पर खुशियां, 10वीं में 99.47 और 12वीं 98.15 प्रतिशत पास
आरएनईए नेशनल ब्यूरो
आईएससीई की जिस परीक्षा ने विद्यार्थियों की धड़कनें बढ़ा दी थी वे रिजल्ट होने के बाद खुश नजर आ रहे हैं। वजह, रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहना।
दरअसल काउंसिल फ़ॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने जो 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी आज उसके परिणाम आज घोषित किये। विद्यार्थी पूरा रिजल्ट आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं।
मोटे तौर पर जो रिजल्ट सामने आया है उसके मुताबिक आईएससीई 10वीं की परीक्षा में 99.47 स्टूडेंट पास हो गए हैं। मतलब यह कि गिने-चुने स्टूडेंट ही इस परीक्षा में पास होने से वंचित रहे हैं।
इसी तरह आईएससीई 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी 98.15 प्रतिशत रहा है। ऐसे में इस परीक्षा मंे भी एग्जाम देने वालों में से महज 1.85 प्रतिशत स्टूडेंट ही उत्तीर्ण होने से वंचित रहे हैं।
टॉपर घोषित नहीं:
बीसीएसई की ही तरह आईसीएसई बोर्ड ने भी इस बार टॉपर की लिस्ट जारी नहीं की है। अलबत्ता कुछ साइट्स ने प्राप्तांकों के प्रतिशत आधार पर चार टॉपर के नाम दिखाये हैं। इन चारों के 99.80 प्रतिशत प्राप्तांक बताये जा रहे हैं। चार में से तीन लड़कियां बताई जा रही हैं।