Skip to main content

Rajasthan News : एक सेंटर पर पेपर बंटते ही लेकर निकले परीक्षार्थी, हंगामा हुआ

NEET Paper Out ! एनटीए ने माना-परीक्षा शुरू होते ही पेपर बाहर आ गया

Politics : Priyanka Gandhi ने पेपर लीक के मामले में सरकार पर हमला बोला

RNE Network.

देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शामिल NEET यूजी परीक्षा के पेपर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर यह है कि तकनीकी रूप से देखा जाए तो पेपर एग्जाम शुरू होते ही बाहर आ गया, मतलब यह कि पेपर आउट हो गया। इससे इतर व्यवहारिक पक्ष यह है कि पेपर एक ही सेंटर पर बाहर आया और दूसरे सेंटर्स पर इसका असर नहीं हुआ। इसलिये परीक्षा रद्द करने या दुबारा करवाने जैसी कोई स्थिति नजर नहीं आ रही।

Sawai Madhopur : केन्द्र प्रभारी की गलती, भड़के परीक्षार्थी पेपर ले निकले:

दरअसल यह मामला राजस्थान के सवाई माधोपुर का है। यहां के मानटाउन स्थित गर्ल्स सीनियर सैकंडरी मॉडल स्कूल में कुछ ऐसा हुआ कि परीक्षार्थी पेपर देखते ही भड़क उठे। परीक्षकों, केन्द्र प्रभारी आदि से भिड़ गए। गलती परीक्षकों की थी, ऐसे में वे समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन परीक्षार्थी नहीं माने और देखते ही देखते पेपर लेकर बाहर निकल पड़े। मतलब यह कि परीक्षा शुरू होते ही पेपर सेंटर से बाहर आ गया। यानी पेपर आउट हो गया।

हुआ क्या था:

इस सेंटर पर परीक्षकों ने गलत पेपर बांट दिये। मतलब यह कि हिन्दी की बजाय इंग्लिश मीडियम के पेपर बांट दिये। ऐसे मंे पेपर देखते ही स्टूडेंट नाराज हो गए। हल्ला मच गया और देखते ही देखते कई स्टूडेंट पेपर सहित बाहर निकल गए। बाहर उनके परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे भी आका्रेशित हुए और काफी हंगामा हो गया।

NTA का दावा: पेपर आउट जैसा प्रभाव नहीं

दूसरी ओर एनटीए ने यह तो माना है कि हंगामे के साथ ही स्टूडेंट पेपर लेकर बाहर निकल गए लेकिन इसे पेपर आउट नहीं माना है। एनटीए की ओर से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि देश के बाकी सभी केन्द्रों पर परीक्षा शुरू हो चुकी थी। ऐसे में इस केन्द्र का दूसरी कहीं जगह असर नहीं पड़ा।

क्या किया:

बकौल एनटीए स्पष्टीकरण इस सेंटर पर परीक्षा देने वाले 120 स्टूडेंट गलत पेपर बांटने से प्रभावित हुए। उन सबकी परीक्षा उसी दिन लेने का इंतजाम किया ताकि पारदर्शिता या पक्षपात जैसी कोई बात ना हो।

राजनीति : प्रियंका गांधी ने हमला बोला : 

“मुन्ना भाई” पकड़ा गया : 10 लाख के बदले परीक्षा देने पहुंचा डॉक्टर

Rajasthan के ही Bharatpur में डमी कैंडिडेट को परीक्षा देते पकड़ा गया है। भरतपुर एएसपी ने बताया कि एक स्कूल में अभ्यर्थी के स्थान पर एक डॉक्टर को परीक्षा देते पकड़ा गया। उसने बताया कि उसके साथ 4-5 लोग हैं, जिनकी भूमिका उसे परीक्षा में बैठाने में थी। कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने वाला व्यक्ति एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र है। पुलिस के अनुसार 10 लाख रुपये में सौदा करने के बाद उसने दूसरे की जगह पर परीक्षा देने का फैसला किया था।

चाकू मारकर परीक्षा देने घुस गया, पुलिस करती रही इंतजार:

दूसरी ओर राजस्थान से ही नीट परीक्षा से जुड़ा एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामला यह है कि एक परीक्षार्थी दूसरे को चाकू मारकर परीक्षा देने सेंटर में घुस गया। पुलिस को पता था कि परीक्षार्थी ने चाकू मारा है लेकिन परीक्षा चालू रहने तक उस पर हाथ नहीं डाला। पुलिस उसके बाहर निकलने का इंतजार करती रही।