Skip to main content

Jolly LLB 3 : अजमेर में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सुभाष कपूर के साथ डीआरएम, कलेक्टर, एसएचओ के खिलाफ परिवाद

आरोप:

  • अधिवक्ताओं और न्यायालय की छवि खराब करने की आशंका
  • अजमेर डीआरएम ऑफिस में शूटिंग से आम लोगों की आवाजाही बंद
  • फिल्म टीम के बाउंसर कर रहे बदसलूकी

आरएनई, नेटवर्क।

अक्षय कुमार, अरशद वारसी अभिनीत सुपर हिट जॉली एलएलबी की सिक्वल जॉली एलएलबी 3 की इन दिनों राजस्थान में चल रही शूटिंग पर विवाद खड़े होने लगे हैं। अजमेर में जहां इस फिल्म की शूटिंग हो रही है वहां के वकीलों ने फिल्म टीम के साथ ही स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के खिलाफ वाद दायर कर दिया है। कोर्ट में परिवाद दायर करते ही इसकी सुनवाई कल यानी सात मई को करने का आदेश भी हो गया है।

मामला यह है : 101 वकील करेंगे पैरवी
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने “Jolly LLB 3” के खिलाफ अजमेर कोर्ट में परिवाद दायर किया है। परिवाद में जज और वकीलों की छवि खराब करने, नियम विरुद्ध फिल्म की शूटिंग करने और आपत्तिजनक डायलॉग्स की शिकायत है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने बताया- कोर्ट में परिवाद दायर करते ही जज यश विश्नोई ने कल सुनवाई के आदेश दिए हैं। इस मामले की पैरवी 101 वकील करेंगे। राठौड़ के मुताबिक परिवाद 6 लोगों के खिलाफ है। इनमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, प्रोड्यूसर सुभाष कपूर, अजमेर डीआरएम राजीव धनखड़, अजमेर कलेक्टर भारती दीक्षित और एसएचओ छोटू लाल शामिल हैं।

आरोप-आम लोगों को परेशानी, बाउंसर कर रहे बदसलूकी :
राठौड़ का कहना है, फिल्म की शूटिंग डीआरएम ऑफिस में 29 अप्रैल से शुरू हुई थी। इसके बाद से ही ऑफिस परिसर में आम जनता का प्रवेश बंद कर दिया गया है। यह न्याय संगत नहीं है। यदि कोई सार्वजनिक स्थल में आवश्यक कार्य से आ रहा है तो शूटिंग एरिया में खड़े बाउंसर्स और सुरक्षाकर्मी उनके साथ गाली-गलौज करते हैं।

न्यायालय की छवि धूमिल करने का आरोप :
अधिवक्ता राठौड़ का कहना है, फिल्म के दो और पार्ट आए जिसमें न्यायालय की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी। कई आपत्तिजनक डायलॉग भी थे। इससे न्यायालय के बारे में आम जनता में गलत संदेश जाएगा। हालांकि, फिल्म की शूटिंग के दौरान कई वकीलों को बुलाया गया था। लेकिन, शूटिंग के दौरान अक्षय के बाउंसर्स ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। इससे अजमेर बार एसोसिएशन के वकीलों में रोष का माहौल है।