Skip to main content

कमेटी में करेंगे देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन

आरएनई, बीकानेर।

भारतीय खेल प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी को तीरंदाजी खेल में टैलेंट आईडेंटिफिकेशन एंड डेवलपमेंट कमेटी का मेंबर नियुक्त किया गया है। इस कमेटी के माध्यम से भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा एन सी ओई में प्रवेश लेने के लिए टेलेंटेड खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

इस कमेटी के चैयरमैन भारतीय खेल प्राधिकरण गांधीनगर के रीजनल डायरेक्टर हैं और वाइस चेयरमैन भारतीय तीरंदाजी संघ के महासचिव हैं जोशी के अलावा इस कमेटी में तीन सदस्यों को और शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि अनिल जोशी पिछले 8 सालों से भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक हैं वह एन एक कमेटी में भी शामिल है। जोशी की नियुक्ति पर राजस्थान तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष के के जादम महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने प्रसन्नता व्यक्त कर जोशी को बधाई दी।