मौसम : गर्मी के तीखे तेवर, दिन भी उमस से शुरू, पारा अभी और बढ़ेगा, अलर्ट जारी
RNE, BIKANER .
जेठ की बजाय वैशाख में ही गर्मी ने बीकानेर में तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पारा 43 के पास पहुंच गया है। दिन में लू परेशान करती है और इस पारे के और जोर पकड़ने की संभावना है।
मौसमविभाग का मानना है कि 9 मई से प्रचंड गर्मी होगी और पारा 45 के पार जाने के आसार है। बीकानेर सहित सभी संभागों में लू चलेगी। जिसका अलर्ट भी जारी किया गया है।
उत्तर पश्चिमी राजस्थान के जिलों, जिसमें बीकानेर भी शामिल है, तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा और हीटवेव चलेगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि गर्मी और लू से बुजर्गों तथा बच्चों को बचाये रखना जरूरी है।
कल भी बीकानेर में पारा 2 डिग्री बढ़कर 42.1 पर अधिकतम पहुंच गया। न्यूनतम तापमान ने तो बड़ी छलांग लगाई और वो 27.9 डिग्री पर जा पहुंचा। आज भी बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा।