राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस को दिया पत्र, परशुराम जयंती पर छुट्टी का आग्रह
परशुराम जयंती पर राजस्थान के न्यायालयों में छुट्टी घोषित हो
आरएनई, विधि संवाददाता।
राजस्थान के न्यायालयों में परशुराम जयंती के मौके पर छुट्टी घोषित करने की मांग उठाई गई है। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट जयपर-जोधपुर के मुख्य न्यायाधिपति को इस संबंध मंे पत्र दिया है।
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा एवं सचिव सुशील पुजारी की ओर से ओर से दिये गए पत्र में कहा गया है कि इस वर्ष 10 मई को परशुराम जयंती है। भगवान परशुराम ने तत्समय न केवल जनकल्याण के लिये संघर्ष किया वरन् निरंकुश शासक का भी अंत किया। आमजन को कुशासन से मुक्त करवाया।
राजस्थान सरकार के कार्यालयों में है अवकाश:
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तर्क दिया है कि राजस्थान सरकार ने परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित कर रखा है। ऐसे मे पूरे राजस्थान में राजकीय कार्यालय बंद रहेंगे। सरकार की ओर से पैरवी करने में अधिकारी भी अवकाश के कारण उपस्थित नहीं हो सकेंगे। ऐसे मंे मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सकी। इस लिहाज से न्यायहित को देखते हुए पूरे राजस्थान के न्यायालयों में 10 मई 2024 को अवकाश घोषित किया जाए।
अगले किसी शनिवार को कार्यदिवस में कर सकते हैं तब्दील :
बार एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि परशुराम जयंती पर अवकाश की एवज में आगामी किसी शनिवार को कार्यदिवस घोषित कर सकते हैं। इससे अवकाश के कारण मुकदमों की सुनवाई प्रभावित ना हो। पत्र में धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखने के साथ कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका में एकरूपता के लिहाज से भी 10 मई के अवकाश को उचित बताया गया है।