Skip to main content

बाल विवाह बचपन का विनाशकारी अंत- डॉ.गुप्ता

आरएनई, बीकानेर।  

आर. एल. जी.बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा रामदेव उद्यान में बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा कि बच्चों का बचपन छीनने वाला बाल विवाह सबसे बड़ी सामाजिक बुराई है।

बाल विवाह बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, और संरक्षण पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सकारात्मक बदलाव के साथ बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करना है।

नीति शर्मा ने कहा बाल विवाह अपराध है और इसमें सहयोग देने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए। संस्थान सचिव रमेश सियोता ने बाल विवाह का विरोध करने एवं ऐसे मामलों की पुलिस को सूचना देने हेतु शपथ दिलाई।

इस अवसर पर संस्थान सदस्य स्नेहा शर्मा, साजन तेजी, मनोज पंवार द्वारा चाइनीस मांझे के बहिष्कार को लेकर भी जागरूकता संदेश दिया गया। संस्थान द्वारा सभी जनों को संदेश लिखित 100 पतंगे वितरित की।

कार्यक्रम में लीलावती, सरोज, बिनावर, भावना सिंह, याशिका शर्मा,कविता मोदी, मुकेश, कांता,ज्योति, प्रवीण, पूनम, हिना, शकुंतला, पुष्पा,सुरेंद्र, माही, सुमन, मोनिका, सलमा, रईसा, निर्मला, नक्षत्र, गुंजन, प्रिया, नेहा व बच्चे उपस्थित रहे।