Skip to main content

लुटेरी दुल्हन : 08 को फेरे, 28 को माल लपेट फरार, बीकानेर में तीसरी बार

  • Suratgarh के कालूबास की वीरपाल शादियां कर दूल्हों के परिवार का माल ले जाती हैं
  • Bikaner में अब तक इसकी तीन शादियां सामने आ चुकी
  • सात फेरों की बजाय इस दुल्हन ने अब तक सात शादियां की

RNE Network.

बीकानेर जिले में तीन शादियां करने के अलावा अब तक सात शादियां कर लाखों का माल हड़पने वाली एक लुटेरी शातिर दुल्हन का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। मामला चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के गांव ठठावता का है। उक्त दुल्हन जिसका नाम वीरपाल है मूल रूप से पूर्णाराम बावरी की बेटी है और सूरतगढ़ के कालूबास की रहने वाली है।

ये है मामला : इस बार लूणकरणसर निवासी बताया 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भादरसिंह पुत्र रतनसिंह राजपूत उम्र 25 साल ने मामला दर्ज कराया है कि 8 अप्रेल 2024 को उसकी शादी वीरपाल पुत्री सुनीलसिंह चौहान निवासी लूणकरणसर जिला बीकानेर के साथ कोर्ट में हुई थी। इसके लिए प्रेमसिंह वगैरह माध्यम बने थे। मुस्तगिस के परिवार वालों से ढा़ई लाख रूपये यह शादी कराने के लिए।

मुस्तगिस की मां ने वीरपाल को गहने वगैरह दे दिए। 28 अप्रेल को वीरपाल की सहेली बनकर एक मोनू भाटी नामक लड़की आई। रात को हम लोग सो गए। सुबह उठकर देखा तो वीरपाल व उसकी सहेली लाखों का सामान लेकर फरार हो गई । माध्यम बने लोगों से बात की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अब तक ये सात शादियां :

  1. पहली शादी ऐलनाबाद-हरियाणा के भागीरथ बावरी के साथ हुई थी, जिसका मामला श्रीगंगानगर थाने में दर्ज है।
  2. दूसरी शादी कोटवाल-लूणकरणसर के विशाल वाल्मीकि से हुई जिसका मामला लूणकरणसर में दर्ज बताया।
  3. तीसरी शादी लिछमणराम उर्फ पप्पू निवासी मोकलपुर तहसील मेड़ता सिटी-नागौर के साथ हुई जिसका मामला लूणकरणसर में दर्ज है।
  4. चौथी शादी राजेश सारण पुत्र साहबराम सारण निवासी भैरूसरी-रावतसर के साथ 22 मार्च 2021 को हुई। इसका मामला रावतसर थाने में दर्ज है।
  5. पांचवी शादी नगासर निवासी बीकानेर से हुई, जिसका मामला दर्ज नहीं हुआ।
  6. छठी शादी महीराम निवासी नेछवा के साथ हुई जिसका मामला दर्ज नहीं हुआ।
  7. सातवीं शादी भादरसिंह राजपूत के साथ हुई है, जिसका मामला रतनगढ़ थाने में दर्ज हुआ है।

कौन है ये दुल्हन वीरपाल : 

उक्त दुल्हन जिसका नाम वीरपाल है मूल रूप से पूर्णाराम बावरी की बेटी है और सूरतगढ़ के कालूबास की रहने वाली है। इसके बीच में एजेंट का काम करने वाले प्रेमसिंह निवासी लूणकरणसर, कमलेश नाई निवासी सूरतगढ़, सोनू भाटी निवासी श्रीगंगानगर, विकास मेघवाल निवासी किशनपुरा सूरतगढ़ बताए गए हैं।