Skip to main content

Bikaner Weather : 30° से दिन शुरू, 9ः30 बजे 40°, 03ः00 बजे 44.6°

इतनी गर्मी: बीकानेर 44.6° कलेक्टर का आदेश, स्कूल 12 बजे तक

आरएनई, बीकानेर।

मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ और बुधवार दोपहर तक बीकानेर का तापमान 44.6 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि आखाबीज-तीज की खरीदारी और सावों के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही जरूर थी लेकिन लगभग हर शख्स मुंह ढांपे धूप से बचते हुए चलने की कोशिश करता नजर आया। मौसम के ये तेवर देखकर बीकानेर की कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले के स्कूलों में दोपहर 12 तक छुट्टी करने का आदेश दिया है।

 

यूं चढ़ता गया तापमान:

  • 06 बजे 30°
  • 09 बजे 40°
  • 11ः30 बजे 42°
  • 02ः30 बजे 44.6°

बाड़मेर 46°, प्रदेश में भीषण गर्मी:

गर्मी के तीखे तेवर सिर्फ बीकानेर ही नहीं बल्कि प्रदेश के लगभग हर हिस्से में देखने को मिल रहे हैं। बाड़मेर मंे एक बार फिर सबसे अधिक गर्मी देखी गई है। यहां तापमान 46 डिग्री तक पहुंच चुका है।

इसके साथ ही जोधपुर में 44.6, चूरू में करीब 43, जैसलमेर में 44 से अधिक, श्रीगंगानगर मंे 44 से अधिक, कोटा में 41 और उदयपुर में 40 से अधिक तापमान देखा गया। हालांकि अभी तापमान के अंतिम आधिकारिक आंकड़े देर शाम तक जारी होंगे।

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम बोले, अभी बढ़ेगा तापमान :

जयपुर मौसम केंद्र डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया, पिछले 2-3 दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में दर्ज़ किया गया है।

जयपुर, जैसलमेर और गंगानगर में भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज़ किया गया है। आगामी 24 घंटे में तापमान में 1-2 डिग्री की और बढ़ोतरी होने की संभावना है। कई जगहों पर हीट वेव के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 10-11 मई से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके कारण कहीं-कहीं आंधी बारिश की गतिविधियां शुरू होगी और इसी के असर से 11 मई से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होगी।