Skip to main content

पतंगबाजी से घायल पक्षियों के लिए तीन दिन रहेगी आपात सेवा,हेल्पलाइन नंबर जारी

आरएनई,बीकानेर। 

राजमाता सुशीला कुमारी जीवदया सेवा समिति की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीकानेर स्थापना दिवस पर होने वाली पतंगबाजी से घायल पक्षियों के लिए आज से तीन दिन के लिए फोर्ट डिस्पेंसरी जूनागढ़ के सामने मुख्य कैंप का उद्घाटन पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास व भाजपा प्रदेश कार्येकारणी सदस्य डॉक्टर सत्य प्रकाश आचार्य ने किया ।

कार्येक्रम में राजमाता सुशीला कुमारी जी जीवदया सेवा समिति के रामदयाल राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर स्थापना दिवस पर हमारे बीकानेर में बहुतायत रूप में पतंगबाजी होती है जिसमें बेजुबान जीव एवं पक्षी भयंकर रूप में घायल होते हैं।

इन घायलों के उपचार के लिए काफी वर्षों से हमने एक मुहिम चला रखी है जो अक्षय तृतीया से तीन दिन पहले से शुरू करते हैं जिसमें ऐसे घायल पक्षियों को वेटरनेरी के डॉक्टर की देख रेख में इलाज करते हैं और इलाज के बाद उसे पास ही के सीताराम बाबा मंदिर में एक अलग से वार्ड बना रखा है bird care unit हैं उसमें जब तक वह स्वस्थ ना हो जाता तब तक उसको रखा जाता है।

रामदयाल राजपुरोहित में बताया कि बीकानेर के 27 वार्ड में हमारी टीम के कार्यकर्ता लगे हुए हैं और बीकानेर में तीन जगह और ऐसे की हमने कैंप लगाए हैं इसमें व्यास कॉलोनी , तिलक नगर , और मुक्ता प्रसाद इन तीन जगह पर ऐसे ही मांझे से घायल पक्षियों के उपचार लिए bird care unit के बॉक्स के साथ कार्यकर्ता रहेंगे जहां से आमजन इन घायल पक्षियों के बारे में चौबीस घंटे चालू हेल्पलाइन 9167453104 पर सूचना दे कर घायल पक्षी को ला कर दे सकते है।

हम इनका इलाज निशुल्क करते है इस अवसर पर विधायक जेठा नंद व्यास ने कहा कि परोपकार की भावना हमारे बीकानेर में जन-जन में है इसी परोपकार को देखते हुए रामदयाल राजपुरोहित ने पूरे बीकानेर में ये बेजुबानों पक्षियों के लिए बहुत बड़ी सेवा की मुहिम चलाई है जो बधाई के पात्र है मेरा आमजन से भी निवेदन है कि झूलते मांझे को नष्ट करे तथा चाइनीज मांझे को आप किसी भी तरीके से इस्तेमाल न होने दे और ना ही खुद करें।

चाइनीस मांझा घातक है जो दुर्घटना कारित करता है इस अवसर पर डॉक्टर सत्य प्रकाश आचार्य ने अपने संबोधन में कहा की आमजन विशेष तौर से अक्षय तृतीया पर तीन-चार दिनों में सावधानी रखनी बहुत जरूरी है छोटे बच्चों को आगे दुपईया वाहन पर ना बैठाएं अगर कोई दुपईया वाहन चला रहा है तो हेलमेट आवश्य पहने गले में कोई गमछा या दुपट्टा बांध के रखें जिससे मांझे से दुघर्टना से बचाव हो सके।इस कार्यक्रम में जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री ने कहा की आमजन को जाग्रत करना जरूरी है जनता जाग्रत होगी तो चाइनीज माझे से दुघर्टना नहीं होगी इसके लिए हम सबको साथ मिलकर प्रयास करना होगा।

इस कार्यक्रम में रामकुमार व्यास ,विनोद पांडे , क्षोरय प्रताप सिंह राठौड़ ,महंत वसुन्धरा नंदन ,प्रमोद पुरोहित, सत्यनारायण आचार्य ,श्याम सिंह,जगदीश सिंह राजपुरोहित,प्रेम सिंह मेड़तिया ,सुनील कश्यप,अमित देवड़ा,बरकत अली कोहरी, भरत मारू,बजरंग लाल शर्मा तथा 25 आमलोगों को चाइनीज मांझे को इस्तेमाल नहीं करने की सपथ दिलवाई ।

आज ही एक बाज चाइनीज मांझे से घायल हो कर लहुलुहान होकर सूरसागर में गिर पड़ा जिसको रामदयाल राजपुरोहित ने रेस्क्यू किया तथा उसका उपचार करके bird care unit में भर्ती किया है । जो अब स्वस्थ है।