Skip to main content

बीकानेर: लगातार दूसरे दिन पारा 44 डिग्री पार, लू के हालात सड़कों पर छिड़काव

आरएनई, बीकानेर।

बीकानेर में गर्मी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। बुधवार को जहां तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया वहीं आज यानी गुरूवार को भी गर्मी के तेवर तीखे हैं। आज एक बार फिर पारा 44 के पार पहुँच चुका है।

भीषण गर्मी से शहर की सड़कें तप रही है। ऐसे मंे राहगीरों को राहत देने के लिए नगर निगम ने अपनी फायरब्रिगेड गाड़ियों को सड़कों पर उतार दिया है। हर ओर पानी का छिड़काव शुरू किया गया है।

न्यूनतम तापमान सामान्य से 04 डिग्री ज्यादा:
एक ओर जहां बीकानेर का अधिकतम तापमान 44 पार जा रहा है वहीं गुरूवार सुबह न्यूनतम तापमान भी 31.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मतलब यह कि लोग जब सोकर उठे तब भी तापमान 31 डिग्री से अधिक था।

जाहिर है कि गर्मी का प्रकोप अधिक महसूस हो रहा है। आंकड़ों के लिहाज से मूल्यांकन करें तो बीकानेर में रिकॉर्ड हुआ आज का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री ज्यादा है।

पतंग उड़ रहे लोगों को लू लगने की आशंका:
दूसरी ओर गुरूवार को आखाबीज यानी बीकानेर का स्थापना दिवस भी है और लोग छतों पर पतंग उड़ाने चढ़े हुए हैं। हालांकि दोपहर में पतंगबाजी कुछ घटी है लेकिन अजसुबह से ही किन्ना उड़ा रहे लोगों को गर्मी झेलनी पड़ी है। कई लोगों के बीमार होकर हॉस्पिटल पहुंचने की भी जानकारी सामने आई है।

स्कूलों का समय 12 बजे तक:
हालांकि दो दिन स्कूलों की छुट्टी है लेकिन गर्मी के तेवर देखते हुए कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने स्कूलों में पढ़ाई का समय दोपहर 12 तक करने का आदेश दिया है ताकि बच्चों का तेज धूप से बचाव हो।