Skip to main content

नेताओं के बिगड़े बोल, दो पूर्व प्रसाशनिक अधिकारियों ने न्यायालय की शरण ली

RNE, NATIONAL BUREAU 

लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं की हेट स्पीच के खिलाफ दो पूर्व प्रसाशनिक अधिकारियों ने याचिका के जरिये न्यायालय की शरण ली है।

नेताओं के बिगड़े बोल पर पार्टियां तो एक दूसरे की लगातार चुनाव आयोग को शिकायतें भी कर रही है। कई राज्यों में पार्टियां वहां के हाईकोर्ट तक भी पहुंची है। अब पहली बार दो रिटायर्ड अधिकारी इस मामले में सामने आये हैं।

सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में भारत के चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई है कि आयोग राजनीतिक प्रचारकों, विशेष रूप से भाजपा के स्टार प्रचारक व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कथित तौर पर दी गई हेट स्पीच की जांच शुरू करे और कार्यवाई करे। याचिका पूर्व आईएएस ईएएस शर्मा और पूर्व आइआइएम डीन त्रिलोचन शास्त्री की तरफ से दायर की गई है।