Jaipur से Bikaner होते हुए Jaisalmer जाने वाली लीलण एक्सप्रेस का मूण्डवा में इंजन खराब
लगभग चार घंटे परेशान रहे यात्री
एन. एल. कड़ेल
RNE Marwar Mundawa.
जयुपर से जैसलमेर चलने वाले लीलण एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने से यह ट्रेन शुक्रवार शाम को मारवाड़ मूण्डवा के पास अटक गई।
जानकारी के अनुसार जयपुर से चलकर जैसलमेर जाने वाली लीलण एक्सप्रेस शुक्रवार शाम को मारवाड़ मूण्डवा स्टेशन से रात 8.39 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन करीब एक किलोमीटर नागौर की तरफ आगे जाकर कड़ेलाणी, धधानी के पास ट्रेन का इंजन हांफ गया और ट्रेन रुक गई। बीच राह में अटकी गाड़ी को वापस मारवाड़ मूण्डवा स्टेशन पर लाने के लिए मेड़ता रोड़ जंक्शन से दूसरा लोको पावर इंजन मंगवाया गया जो करीब 10 बजे मारवाड़ मूण्डवा स्टेशन पर पंहुचा। यहां से करीब एक किलोमीटर दूर खडी ट्रेन का वापस मारवाड़ मूण्डवा स्टेशन लाया गया।
तेज गर्मी के मौसम में करीब दो घंटे तक ट्रेन के रुक जाने से यात्रियों को खासी परेशानी हुई। इस दौरान जिन यात्रियों को नागौर जाना था उनमें से कई ट्रेन से उतरकर वापस पैदल ही मारवाड़ मूण्डवा बाईपास चौराहे पर पंहुचे। जबकि कुछ ने अपने परिचितों को फोन करके गाड़ी मंगवाली ओर रेल का टिकट होने के बावजूद भी निजी या किराए के साधन से अपनी निर्धारित यात्रा पूरी की।
इधर, ट्रेन के बीच में फंस जाने के कारण बीकानेर से सिकन्दराबाद जाने वाली गाड़ी 22738 नागौर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। यह गाड़ी रात 9 बजे नागौर पंहुच गई थी। रेलवे ट्रेक क्लीयर नहीं होने के कारण ये आगे नहीं बढ़ पाई। रात को पहले लीलण एक्सप्रेस को मारवाड़ मूण्डवा लाया गया। इसके बाद पहले नागौर में खडी बीकानेर से सिकन्दराबाद
को रवाना किया गया इसी के चलते यात्रियों को तीन से चार घण्टे लेट का सामना करना पड़ा।