Skip to main content

Bundi News : बिजली गिरी, जीजा, साली और साली की बेटी की मौत, तीन घायल

RNE Network.

राजस्थान में मौसम की बदली करवट जानलेवा होती जा रही है। शुक्रवार देर रात एक मकान पर बिजली गिरने से छत की पट्टियां टूट गई। नीचे सो रहे परिवार पर गिरी। इससे तीन साल की बच्ची, महिला सहित तीन की मौत हो गई।

मामला राजस्थान के बूंदी जिले में रघुनाथपुर गांव का है। बूंदी में शुक्रवार रात जमकर बारिश हुई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में जीजा-साली और साली की बेटी शामिल है। परिवार के तीन अन्य सदस्य भी घायल है जिनका इलाज चल रहा है।

ऐसे हुआ हादसा :

दबलाना थानाधिकारी मनोज सिकरवार के मुताबिक रघुनाथपुरा गांव में एक परिवार मकान में सोया हुआ था। आकाशीय बिजली मकान पर गिरने से छत टूट गई। इनके नीचे लोग दब गए जिनमें से तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य महिलाएं और बच्चे को पड़ोस के लोगों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

शादी में आया था परिवार : 

मिली जानकारी के अनुसार ससुराल में शादी होने से बाबूलाल गुर्जर परिवार के साथ रघुनाथपुरा आया था। घर में सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान बिजली गिरी और घर की 11 पट्टियां टूट गईं। मलबे में दबने से बाबूलाल उसकी साली करमा बाई और करमा बाई की बेटी दिव्या की मौत हो गई। बाबूलाल की सास हीराबाई, साला लखन उसकी पत्नी ममता और बेटी कालीबाई घायल हो गई। घटना के बाद फंसे लोगों को संभालने का मौका नहीं मिला। अन्य घायलों को आस पास के लोगों ने मलबे से बाहर निकाला।