20 टीमों ने ढाई घंटे में 800 फाल्ट सुधार 90 प्रतिशत इलाकों में बिजली चालू की
आंधी से उड़ी बीकानेर की बिजली, 850 फाल्ट की शिकायतें
RNE Bikaner.
दिनभर की गर्मी के बाद शनिवार शाम आए तेज अंधड़ ने बीकानेर जिले में बिजली व्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचाया। ग्रामीण इलाकों में जहां बड़ी तादाद में पोल गिरे, तार टूटे वहीं बीकानेर शहर की भी बिजली गुल हो गई। लगभग सभी इलाके अंधेरे में डूब गए। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक शहर में फाल्ट की लगभग 850 शिकायतें आई।
20 टीमें, ढाई घंटे और 850 फाल्ट ठीक :
रात को लगभग 10:30 बजे शहर के लगभग सभी इलाकों में बिजली चालू हो गई। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक सिस्टम को हुए बड़े नुकसान को देखते हुए जल्द बिजली चालू कर पाना एक चुनौती थी। इमरजेंसी देखते हुए 20 टीमें पूरे संसाधनों के साथ शहर में उतारी गई।
एक-एक टीम ने औसत 40 से अधिक फाल्ट पर काम किया। आखिरकार रात 10:30 बजे तक लगभग सभी फाल्ट ठीक कर शहर में बिजली चालू की गई।गौरतलब है कि तीन दिनों से खराब मौसम और पतंगबाजी के चलते बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा है। शनिवार की आंधी से तो कई पोल तक उखड़ गए।